रायपुर। राजधानी में पिछले 9 दिनों से जूनियर डॉक्टरों का हड़ताल जारी है। वहीं एक और बात सामने आ रही है कि जूनियर डॉक्टर सरकार से आपनी मांग को मनाने के लिए अब इंमरजेंसी सेवाओं को भी बंद करने का फैसला लिया है। इस दौरान मेकाहारा में आने वाले मरीजो को दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। अगर आपातकालीन सेवाएँ भी बंद हुई तो मरीजों की मुश्किलें और बढ़ सकती है।
जूनियर डॉक्टरों ने कहा कि हम सब NEET PG के काउंसलिंग को लेकर पिछले 9 दिनों से हड़ताल कर रहें हैं। इसके बावजूद केंद्र सरकार के कान में जू तक नही रेंग रही। जबकि पूरे भारत मे पिछले 9 दिनों से मरीज परेशान हो रहे है। बता दें कि, इससे पहले केवल OPD सेवाओं का बहिष्कार हुआ था।