रायपुर। प्रदेश में पुलिस परिवार के आंदोलन की सुगबुगाहट फिर से शुरू होने लगी है। इसी कड़ी में ख़बर मिली है कि, पुलिस परिवार के सदस्य आज पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) का घेराव करेंगे। इस दौरान प्रदेश के अलग-अलग जिलों के क़रीब तीन हजार पुलिस परिवार के सदस्य आज राजधानी में एकजुट होंगे।
पुलिस परिवार की मांग:
-निचले स्तर के पुलिस कर्मियों की हो रही शोषण बंद हो।
-पुलिस अफसरों द्वारा जो घरेलू तथा अपने निजी कार्य कराए जाते हैं उस पर रोक लगाई जाए।
-वेतन विसंगति दूर करने के साथ अन्य सरकारी विभाग के कर्मचारियों को जो सुविधाएं मिलती है वह सुविधाएं दी जाए।
-सप्ताहिक अवकाश देने के लिए समय निर्धारित की जाए।