खेल डेस्क । भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी दूसरे और अंतिम टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 47 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि शुभमन गिल अर्धशतक बनाने से चुक गए लेकिन, उनकी इस पारी से मैदान में बैठे दर्शकों ने काफ़ी मनोरंजन किया।
बता दें मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेले जा रहे सीरीज के अंतिम मुकाबले के दूसरे दिन जब शुभमन गिल ने टिम साउदी की गेंद पर जबरदस्त चौका लगाया। इस दौरान फैंस ने सचिन-सचिन चिल्लाना शुरू कर दिया।
दरअसल, मुंबई का ये वानखेड़े स्टेडियम सचिन का घरेलू स्टेडियम है। यहां पर सचिन के नाम पर अलग से एक स्टैंड बना हुआ है। ऐसे में हो सकता है कि सचिन के फैन्स उन्हें याद करते हुए सचिन-सचिन के नारे लगाए हों। सीरीज के दूसरे मुकाबले की पहली पारी में शुभमन गिल ने 44 रन बनाए थे। उसके बाद चोट लगने के कारण उन्हें ओपनिंग करने नहीं उतारा गया। मयंक अग्रवाल के साथ पारी का आगाज करने चेतेश्वर पुजारा को मैदान पर उतारा गया। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए शतकीय पारी खेली। मयंक अग्रवाल के आउट हो जाने के बाद गिल को बल्लेबाजी के लिए बुलाया गया था।