नेशनल डेस्क। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रोन’ (Omicron variant) देश में धीरे-धीरे पैर पसार रहा है। इसके साथ ही इस नए वैरिएंट का खतरा बढ़ता जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते सोमवार को देश में ओमिक्रॉन के कुल 23 मामले सामने आ चुके हैं। इन 23 में 10 केस अकेले में मिले हैं। इसी बीच हांगकांग से एक चौकाने वाले ख़बर मिली है।
हवा से फ़ैल रहा ‘ओमिक्रोन’
एक स्टडी में दावा किया गया है कि, हांगकांग में ओमिक्रोन वैरिएंट हवा से फैल रहा है। जिस कारण लोग अत्यधिक संख्या में संक्रमित हो रहे हैं। इससे लोगों में भय है। इमर्जिंग इंफेक्शियस डिजीज जरनल में छपी स्टडी रिपोर्ट के मुताबिक, हांगकांग के एक होटल में क्वारंटीन होने के बावजूद 2 यात्रियों में नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। जिसके बाद विशेषज्ञों ने हवा से संक्रमण फैलने की पुष्टि की है।
जानकारी के लिए बता दें, महाराष्ट्र से ओमिक्रॉन के अब तक कुल 10 केस सामने आए हैं। इनमें से 3 मुंबई में और 7 केस पुणे में मिले हैं। वहीं देश की राजधानी दिल्ली और गुजरात में 1-1 और कर्नाटक में 2 केसों की पुष्टि हुई है। इसके अलावा राजस्थान के जयपुर में 9 केस मिले हैं। इनमें 4 लोग दक्षिण अफ्रीका से लौटे हैं और 5 उनके संपर्क में आए उनके रिश्तेदार हैं।