खेल डेस्क। ख़राब फॉर्म से जूझ रहें भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के बचाव में किंग कोहली सामने आए। यह साल रहाणे के पक्ष में नहीं रहा है। उनका बल्ला इस सीजन बिल्कुल भी नहीं चला है। 2021 में टेस्ट एवरेज 19.57 का रहा है। जिससे उनकी फॉर्म का अंदाजा लगाया जा सकता है। कहीं ना कहीं अपने खराब प्रदर्शन के कारण मुंबई टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में वो अपनी जगह बनाने में फ़ैल रहे। हालांकि, कहा गया कि उन्हें चोट के कारण बाहर बैठना पड़ा।
इन सब के बीच भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अजिंक्य रहाणे के प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल, जब विराट कोहली से रहाणे की फॉर्म के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इसके बारे में वो नहीं बता सकते बल्कि रहाणे खुद ही बता सकते हैं। बता दें कि भारत ने न्यूजीलैंड को दूसरे और आखिरी टेस्ट में मात देते हुए 1-0 से सीरीज अपने नाम की। वहीं मुकाबले के बाद विराट कोहली को मीडिया के सवालों से जूझना पड़ा। हालांकि, इस लिस्ट में उनके प्रदर्शन को लेकर भी सवाल थे।
इस दौरान कोहली ने रहाणे की फॉर्म को लेकर कहा कि, “मैं उनकी फॉर्म का आंकलन नहीं कर सकता। कोई भी ऐसा नहीं कर सकता है, इस बारे में तो सिर्फ एक खिलाड़ी ही जानता है कि वह किस दौर से गुजर रहा है। साथ ही कोहली ने कहा कि ये रहाणे अपने पिछले अच्छे रिकॉर्ड्स को लेकर अच्छा महसूस करे। वहीं उन्होंने आगे कहा कि इस दौर में हमें उनका समर्थन करने की जरुरत है क्योंकि उन्होंने अतीत में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।“