नया वैरिएंट बना सिरदर्द : बच्चों को लग सकता है कोरोना ‘टिका,’ इन जिलों में स्कूलवार जानकारी जुटा रही है स्वास्थ्य विभाग

बिलासपुर। देश से लगातार बढ़ते ‘ओमिक्रोन’ ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है।  वहीं विशेषज्ञों की माने तो इस नए वैरिएंट का असर बच्चों पर ज्यादा दिखाई दे रहा है। इस तीसरी लहर को देखते हुए जल्द ही सरकार बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया है। इससे पहले ही स्वास्थ्य विभाग बच्चों की जानकारी जुटा रहा है। इसके लिए शिक्षा विभाग के सहयोग से 12 से 17 साल के स्कूली बच्चों के आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और एड्रेस मांगा गया है।

 

दरअसल, स्वास्थ्य विभाग को जिला स्तर पर 12 से 17 साल के बच्चों की जानकारी जुटाने कहा गया है। इसमें उनके आधार कार्ड से लेकर मोबाइल नंबर और एड्रेस के साथ ही स्कूल की जानकारी एकत्र करने कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम स्कूलों में जाकर टीकाकरण करेगी। बच्चों के लिए बड़ों की तरह टीकाकरण केंद्र नहीं बनाया जाएगा। हालांकि, अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। अफसरों ने बताया कि उन्हें बच्चों की स्कूलवार जानकारी एकत्रित करने कहा गया है।