2023 विश्वकप को देखते हुए BCCI ने रोहित के जिम्मे छोड़ा ‘भारतीय टीम’

खेल डेस्क। टी-20 फार्मेट के बाद, अब वनडे की भी जिम्मेदारी रोहित शर्मा को दे दी गई है। बीसीसीआई ने अधिकारिक ट्विट कर इसकी जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने आगे लिखा है कि, “The All-India Senior Selection Committee also decided to name Mr Rohit Sharma as the Captain of the ODI & T20I teams going forward” बता दें कि इससे पूर्व विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ने की घोषणा की थी जिसके बाद रोहित शर्मा को टी-20 प्रारूप की जिम्मेदारी दी गयी थी। इसके बाद BCCI ने अब ODI की भी कमान शर्मा को दे दी है। अब विराट कोहली टेस्ट की कप्तानी करते दिखेंगे।

 

बीसीसीआई ( BCCI) के अधिकारियों का मानना है कि दोनों ही फोर्मट्स के लिए रोहित शर्मा को ही कप्तान बनाना चाहिए। इसी के चलते रोहित को वनडे की कप्तानी भी दी गई है। आगामी 2023 वर्ल्डकप को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने यह फैसला लिया है। ताकि रोहित शर्मा वनडे विश्व कप के लिए अपनी टीम को और भी बेहतर बना सके।

T20 World Cup से पहले Virat Kohli की बल्ले -बल्ले , विरोधी

2017 में मिली थी कप्तान की जिम्मेदारी

बता दें कि, धोनी के वनडे कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली को साल 2017 में भारतीय वनडे टीम का कप्तान बनाया गया था। कोहली ने यह बाद में साफ किया की 2019 वर्ल्डकप की तैयारीयों के लिए उन्हें कप्तान बनाया गया है। हालांकि विराट भारत को 2019 वर्ल्डकप जीतने में सफल नही रहे। इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा था।

 

अजिंक्ये के टेस्ट टीम के उपकप्तान बने रोहित शर्मा

रोहित को वनडे टीम के बाद टेस्ट का भी उपकप्तान बनाया गया है। रोहित से पहले अजिंक्य रहाणे भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में रहाणे ने कप्तानी की थी हालांकि पहला मैच ड्रा रहा था। अजिंक्य रहाणे पिछले लंबे समय से अपने खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं।