मनोरंजन डेस्क। इस दिनों युवा वर्ग भोजपुरी गाने (Bhojpuri Song) को ज्यादा पसंद रहे हैं। क्योंकि आजकल सबको मसालेदार वीडियो भाता है। इसी बीच भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का एक नया गाना ‘पानी पानी’ (Pani Pani) रिलीज हुआ है। रिलीज होनें के एक घंटे के भीतर ही गाने को क़रीब एक मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। इस बात की पुष्टि स्वयं खेसारी लाल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट शेयर कर दी है। खेसारी ने अपने पोस्ट में ‘पानी पानी’ गाने का एक पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “रिकॉर्ड ब्रेकिंग लव। सिर्फ 60 मिनटों में 1 मिलियन प्लस प्यार! यूट्यूब को #PaniPani कर दिए आपलोग अपने प्यार से। लव यू।”
बता दें, खेसारी लाल का ये नया गाना यूट्यूब पर 10 नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। इस गाने में खेसारी लाल यादव के साथ भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) नजर आ रही हैं। गाने में खेसारी और अक्षरा की ट्यूनिंग कमाल की लग रही है। इस गाने में खेसारी लाल का मॉडर्न लुक देखने को मिल रहा है। वहीं अक्षरा सिंह भी इस गाने में एकदम कमाल लग रही हैं। इस ‘पानी पानी’ म्यूजिक वीडियो सॉन्ग में अक्षरा और खेसारी ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है। यहां देखिए ‘पानी पानी’ गाना…
View this post on Instagram
खेसारी लाल के इस गाने को तीन सिंगर ने मिलकर गाया है। इस गाने में जहां खेसारी लाल के साथ रिनी चंद्रा (Rini Chandra) ने अपनी आवाज दी है, वहीं मशहूर रैपर बादशाह (Badshah) ‘पानी पानी’ सॉन्ग में भोजपुरी भाषा में रैप दिया है। खेसारी का ये ‘पानी पानी’ सॉन्ग बादशाह के गाने का भोजपुरी वर्जन है। इसे ‘सारेगामा हम भोजपुरी’ (Saregama Hum Bhojpuri) के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से आज गुरुवार को ही रिलीज किया गया है। रिलीज के एक ही दिन में ये गाना 1.7 मिलियन से ज्यादाबार देखा जा चुका है। इस गाने में खेसारी लाल, अक्षरा सिंह और बादशाह नजर आ रहे हैं। इसके लिरिक्स अजीत मंडल (Ajit Mandal) ने लिखे हैं और म्यूजिक शुभम राज ने कंपोज किया है।