खेल डेस्क। भारतीय सलामी बल्लेबाज एवं रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) को वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया गया है। इसकी जानकारी BCCI ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है। इसके बाद पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट (Salman Butt) ने कोहली की कप्तानी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। बट्ट ने कहा- “विराट कोहली (Virat Kohli) काफी लंबे समय से कोई शतक नहीं लगा पा रहे थे और इसी के चलते खिलाड़ी के ऊपर काफी दबाव था। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का कप्तान बनना बिलकुल तय माना जा रहा था और अंत में उन्हें ही कप्तान बनाया गया।“
दरअसल, विराट कोहली को वनडे टीम की कप्तानी से हटाने के बाद रोहित शर्मा को नया वनडे कप्तान नियुक्त किया गया है। कोहली ने टी-20 की कप्तानी पहले ही छोड़ दी थी और अब उन्हें वनडे की भी कप्तानी से भी हटा दिया गया है। अब सफेद गेंद के खेल में रोहित शर्मा ही कप्तानी करते नजर आएंगे।
बता दें कि, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने अपने यू-ट्यूब (Youtube) चैनल पर बातचीत करते हुए कहा कि- “विराट कोहली को कप्तानी से हटाने के बाद मुझे किसी भी तरह की कोई हैरानी नहीं हुई। मुझे पहले से ही पता था कि उन्हें कप्तानी से हटा दिया जाएगा। ऐसे में अगर रोहित शर्मा टी20 की कप्तानी करते तो फिर यह सही साबित नहीं होता। बट्ट ने आगे कहा वनडे और टी20 का कप्तान अलग ही होना चाहिए और टेस्ट का कप्तान भी अलग ही होना चाहिए। इससे टीम के कप्तान पर कम दबाव रहता है। विराट कोहली के ऊपर ज्यादा वर्कलोड होने के कारण कप्तानी से हटाया गया है ताकि वह अपनी बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान दे सके।“