खरीदी केंद्र में किसान पर चाकू से किया हमला, शराब के लिए मांग रहे थे पैसा

मुंगेली। प्रदेश में दिन-ब-दिन नशेड़ियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। जिले में इसी का असर देखने को मिला। जानकारी के अनुसार बीते दिनों 4 युवकों ने शराब के लिए रुपए नहीं देने पर एक किसान को चाकू मार दिया। इसके बाद आरोपी मौका पाकर भागने लगे तो उसमें से एक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद पुलिस को सौंप दिया गया। किसान धान बेचने के लिए अपने तीन अन्य साथियों के साथ खरीदी केंद्र गया हुआ था। पुलिस ने इस मामले में गुरुवार को बाकी तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। मामला लोरमी थाना क्षेत्र का है।

 

दरअसल, वनग्राम सुरही निवासी परदेशी प्रजापति बुधवार को धान बेचने के लिए खुड़िया स्थित खरीदी केंद्र पहुंचा था। वहां पर पहले से मौजूद आरोपी अनिल शुक्ला, दिलीप चेचाम ने परदेशी को घेर लिया और शराब के लिए रुपए मांगने लगे। परदेशी ने रुपए देने से मना किया तो आरोपियों ने गाली-गलौज के साथ मारपीट शुरू कर दी।

 

आरोप है कि इसी दौरान बिलासपुर के विद्या नगर निवासी राहुल शुक्ला ने चाकू निकाल लिया और परदेशी प्रजापति पर हमला कर दिया। इस हमले में परदेशी के कमर के नीचे और पिछले हिस्से में गंभीर चोटे आई हैं। इसके बाद खून से लथपथ किसान को उसके साथी लोरमी के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। परदेशी प्रजापति की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।