रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव में राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दिया है। गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने निकाय चुनाव में शराब बांटे जाने पर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि कोई अगर वहां शराब लेकर जाता है तो जिन्दा वापस नहीं आएगा। इस पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मैं अजय चंद्राकर की बात पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देता। चूँकि उनके बयान इस प्रकार नहीं होते हैं।
दूसरी बात उन्होंने क्या कहा है ? मैंने सुना और देखा नहीं है। किसानों के आंदोलन पर उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने आंदोलन को वापस नहीं लिया है। उन्होंने इसे स्थगित किया है। हालांकि उन्होंने केंद्र सरकार की कुछ शर्तों को माना है। लेकिन ये बात नहीं कि आंदोलन ख़त्म हो गया है।
कोरोना संक्रमण के ओमिक्रोन वेरियंट को लेकर सीएम भूपेश ने कहा हमारी पूरी तैयारी है, लेकिन हम प्रार्थना करते है कि ओमिक्रोन छत्तीसगढ़ आये ही न और अगर आता है तो इससे निपटने के लिए हमारी पूरी तैयारी है।