आलोक मिश्रा की बलौदाबाजार से खास रिपोर्ट
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोनाखान में
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सोनाखान पहुचे । जहाँ शहीद वीरनारायण सिंह के समाधि में पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया ।
क्योकि आज ही के दिन प्रदेश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीरनारायण सिंह शहीद हुए थे जिसे पूरा देश शहादत दिवस के रूप में मनाते आया है । तत्पश्चात शहीद वीरनारायण सिंह का आदमकद मूर्ति का अनावरण किया ।
वही एकलब्य विद्यालय छात्रावास व जोक नदी सेतु का लोकर्पण किया । मुख्यमंत्री के साथ प्रेमसाय सिंह टेकाम शिक्षा मंत्री, कवासी लखमा श्रम एवं आबकारी मंत्री मौजूद रहे।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि – पिछले बार 10 दिसम्बर को जो घोषणा किया था उनका आज सोनाखान में 30 लाख लागत की शहीद वीरनारायण सिंह प्रतिमा का लोकार्पण किया,
बंगलापाली जोक नदी में 9 करोड़ लागत की सेतु का लोकार्पण हुआ साथ ही 1 करोड़ का आधुनिक छात्रावास का भी लोकार्पण किया गया । श्री बघेल ने शहीद के वंशजो को मिलने वाली मासिक पेंशन को 1 हजार से बढ़ाकर मासिक पेंशन 10 हजार देने की मंजूरी दी । शहीद वीरनारायण सिंह को आज याद करके नमन करते हुए उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ का निर्माण हुए 21 साल हो गए है बीते 15 साल भाजपा की सरकार में छत्तीगढ़ीया सरकार नही मिला था जो आज हम सबको महसूस हो रही है ।वही 58 लाख गरीब परिवार को मुफ्त में मार्च 2022 तक दिया जाएगा । केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमे केंद्र सरकार लगातार परेशान कर रहे है । चावल नही खरीदने की धमकी दे रहे है । इसके बाउजूद हम धान 25 सौ रुपये समर्थन मूल्य में खरीदेंगे।
केंद्र सरकार धान खरीदने के लिए बारदाने नही दे रहा है उसके बाउजूद हम व्यस्था कर धान खरीद कर रहे है । अब तक 9 दिन में दिन 13 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो गयी है । इस वर्ष 1करोड़ 5 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य है।अंत मे उन्होंने क्षेत्रीय विधायक चंद्रदेव राय के मांग पर सोनाखान को तहसील बनाने की घोषणा की । साथ ही रायपुर के जय स्तंभ चौक में शहीद वीरनारायण सिंह का आदम कद मूर्ति की स्थापना की घोषणा किया ।सभा को कवासी लखमा श्रम मंत्री व प्रेमसाय सिंह टेकाम शिक्षा मंत्री ने भी संबोधित किया ।