GPM। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में हाथियों के दल ने एक बार फिर उत्पात मचाया है। जानकारी के मुताबिक़ लगभग ४3 की संख्या में हाथियों के ये दल, इस इलाके में 13 दिनों से विचरण कर रहे हैं। इस दौरान पिछले तीन दिनों में दर्जनभर मकानों को ध्वस्त कर दिया है। साथ ही किसानों के फसलों को काफ़ी नुकसान पहुंचाया है। इस वजह से ग्रामीणों में भय फ़ैल गया है।
दरअसल, मरवाही वन रेंज में 29 नवंबर को 42 हाथियों का झुंड पहुंचा था। कुछ दिन पहले मादा हाथी ने एक बच्चे को जन्म दिया । जिसके बाद यह संख्या बढ़कर 43 हो गई। यह हाथी कभी मरवाही रेंज में रहता है तो कभी कोरबा के कटघोरा वन मंडल में चले जाता है। जिसकी वजह से वन विभाग को भी इन पर नजर रखने परेशानी हो रही है।
बताया जा रहा है कि मरवाही वन रेंज में शुक्रवार को हाथी ने 3 किसानों की फसलों को चौपट कर दिया था। इसके पहले गुरुवार को हाथियों ने इसी रेंज के मड़ई और दमदम में 12 से ज्यादा लोगों के घरों को तोड़ दिया। इसके बाद वन विभाग की टीम लगातार इन पर निगरानी रख रही है।