बिलासपुर
नव पदस्थ एसएसपी पारुल माथुर ने किया कोतवाली क्षेत्र का पैदल निरीक्षण.. शहर की ट्रैफिक व्यवस्था का लिया जायजा..
बिलासपुर में नव पदस्थ एसएसपी पारुल माथुर ने आज कोतवाली क्षेत्र में पैदल निरीक्षण किया जिसके बाद उन्होंने कोतवाली थाने पहुंचकर थाने के कामकाज का भी जायजा लिया.. नव पदस्थ रिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरूण माथुर चार्ज लेते ही एक्शन में नजर आ रही हैं
बीते दिन जहां उन्होंने सिविल लाइन थाना क्षेत्र का पैदल भ्रमण किया उसके बाद आज एसएसपी मैडम द्वारा सिम्स से चौक से लेकर कोतवाली थाने तक पैदल भ्रमण किया गया इस दौरान एसएसपी पारुल माथुर ने यातायात व्यवस्था का जायजा लिया और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए.. मीडिया से बात करते हुए एसएसपी पारुल माथुर ने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने के लिए 25 नव आरक्षकों को ट्राफिक पुलिस में शामिल किया जाएगा और उन्हें शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए फील्ड में भी उतारा जाएगा.
. इसके अलावा शाम के समय गोल बाजार इलाके में चार पहिया वाहनों की पार्किंग पर प्रतिबंध भी लगाया जाएगा, ताकि शाम को लगने वाले जाम की वजह से यातायात इस स्थिति को बेहतर रखा जा सके.. पुलिस अधिकारियों के साथ पैदल निरीक्षण करते हुए एसएसपी सदर बाजार गोल बाजार और कोतवाली थाना क्षेत्र पहुंची जहां उन्होंने थाने पहुंचकर यातायात थाने का निरीक्षण किया इसके बाद कोतवाली सी एस पी कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया.. एसएसपी मैडम द्वारा थाने के कामकाज को लेकर विस्तृत जानकारी ली गई.. एसएसपी के पैदल भ्रमण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रोहित बघेल कोतवाली सीएसपी स्नेहिल साहू प्रभारी थाना प्रभारी रविंद्र यादव यातायात थाना प्रभारी समेत कोतवाली थाने का स्टाफ मौजूद रहा..