रायपुर। भाजपा के राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम का एक विवादित बयान सामने आया है। सांसद रामविचार नेताम ने कहा कि पुलिस अधीक्षक कांग्रेस की रखैल है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार नंगा नाच करा रही है, बलरामपुर कलेक्टर और एसपी उनका गुलाम है।
सांसद रामविचार नेताम ने कहा कि पुलिस अधीक्षक कांग्रेस की नौकर बनकर का कर रही है। बलरामपुर में नंगा नाच हो रहा है, वहां पुलिस उनका रखैल बनकर काम कर रही है। पूरे हमारे कार्यकर्ताओं पर फर्जी तरीके से अपराध दर्ज कर रही है। जिस प्रकार से काम चल रहा उस पर अनुसूचित जनजाति भी नोटिस जारी कर चुकी है। पुलिस अधीक्षक होकर अगर उस पद का गरिमा नहीं रख सकते तो ऐसे लोग को इस्तीफा दे देना चाहिए।
सांसद ने आगे कहा कि कलेक्टर और एसपी अगर इस तरह से काम करेंगे तो जनता का विशवास उन पर कैसे होगा। प्रशासनिक दृष्टि से सबसे बड़ा पद है, जिला का अथोर्टी है और वो कलेक्टर और एसपी गुलाम बनकर काम करे कोई तो ए बर्दाश के बाहर है। उन्होंने कहा उसको जितना होगा हम प्रचारित करेंगे जनता तक ले जायेंगे। जरुरत पड़ी to उन्हें जूता का माला भी पहनाया जायेगा।