नेशनल डेस्क। एक बार फिर कोरोना केस धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। और कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ने विश्व को डरा रखा है। इसी बीच महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मरीजों की संख्या में रोजाना उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। जानकारी के अनुसार, सोमवार को कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ‘ओमीक्रॉन’ के दो नए मरीज पाए गए। इसमें से एक लातूर से और एक पुणे से है। ऐसे में अब राज्य में अब कुल ओमीक्रॉन मरीजों की संख्या 20 हो गई है। देश में ओमीक्रॉन के 38 केस थे, अब दो नए मामलों के साथ यह संख्या 40 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 569 नए मरीज सामने आए हैं, तो 498 मरीज मुक्त हैं। इसके साथ ही कोरोना से 5 लोगों की जान चली गई। अब राज्य में कोरोना के 6,507 सक्रिय मामले हैं। यह जानकारी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की रिपोर्ट से मिली है। बता दें, बीते रविवार को नागपुर में एक मरीज और इससे पहले मुंबई में एक साथ तीन मरीज मिले थे।
देश में ओमीक्रॉन के सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में ही
देश भर में ओमीक्रॉन वेरिएंट के कुल 40 मामले मौजूद हैं और 20 अकेले महाराष्ट्र से हैं। इस तरह ओमीक्रॉन वेरिएंट के देश के आधे केस महाराष्ट्र में ही हैं। ऐसे में इस बात को लेकर आशंका बढ़ रही है कि क्या अब ओमीक्रॉन वेरिएंट का भी गढ़ महाराष्ट्र ही बनेगा। इससे पहले दूसरी लहर की वजह बने डेल्टा वेरिएंट के भी करीब आधे केस लंबे समय तक महाराष्ट्र से ही आते रहे थे। यही नहीं मौतें भी महाराष्ट्र में बड़ी संख्या में हुई थीं।
वहीं राज्य में ओमीक्रॉन से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग तीन टी के फॉर्मूले पर काम कर रहा है। यह तीन टी फॉर्मूला है ट्रैकिंग, ट्रेसिंग और टेस्टिंग। जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए तीन लैब हैं। सरकार नागपुर और औरंगाबाद में भी लैब शुरू करने पर विचार कर रही है।