इतने सस्ते में 6GB रैम वाले स्मार्टफोन कहीं देखा है आपने! जानिए क्या है क़ीमत?

टेक डेस्क, तोपचंद। वर्तमान समय में स्मार्टफोन की माँगा दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। तो वहीं मोबाईल निर्माताओं द्वारा कम कीमतों पर अधिक फीचर्स वाले स्मार्टफोन बनाने के होड़ में लगे हुए हैं। बता दें, फोन में ज्यादा मेगापिक्सल के कैमरा और अन्य फीचर्स की भांति ज्यादा रैम की जरूरत पड़ती है ताकि, फोन आसानी से मल्टी टास्किंग को पूरा कर सके। आज हम आपको सस्ते क़ीमत के 6जीबी रैम वाले फोन के बारे में बताने जा रहे हैं।

 

भारतीय मोबाइल बाजार में ढेरों स्मार्टफोन मौजूद हैं, जो अलग-अलग प्राइस सेगमेंट और खूबियों के साथ आते हैं। आज हम आपको सस्ते में आने वाले 6जीबी रैम वाले फोन के बारे में बताने जा रहे हैं। इसमें रेडमी, रियलमी, मोटोरोला और सैमसंग के बारे में अधिकतर लोग जानते हैं, लेकिन हम कुछ अलग फोन के बारे में बताने जा रहे हैं।

 

Infinix Hot 10S: 6GB रैम के साथ आने वाला फ्लिपकार्ट पर यह एक सस्ता है और इसकी कीमत 10,999 रुपये है। इसमें 64 जीबी स्टोरेज और 256 जीबी तक का एसडी कार्ड लगाने का विकल्प मिलता है. इसमें 6.82 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इस फोन में 6000mAh की बैटरी मिलती है। इसमें 90hz का रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दिया गया है। इसमें बैक पैनल पर 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

 

Redmi 9 Activ: रेडमी का यह फोन 12438 रुपये में फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। इस फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। साथ ही इसमें 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।

 

LAVA Z6: लावा का यह फोन 10299 रुपये में आता है। इसमें 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इस मोबाइल में 6.517 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल और फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है।

 

 

Tecno SPARK 7 PRO: इस मोबाइल को 12999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें 6.8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें बैक पैनल पर 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जबकि 5000mAh की बैटरी दी गई है।