Terrorist Attack : श्रीनगर में बड़ा आतंकी हमला, गोलीबारी में 3 भारतीय जवान शहीद

नेशनल डेस्क। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) की राजधानी श्रीनगर (Srinagar) में आतंकवादियों ने एक बार फिर आतंक मचाया है। बीते सोमवार शाम को शहर के बाहर पुलिस बस पर आतंकियों ने गोलीबारी की। इसमें हमले में शहीद होने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या तीन हो गई है। पुलिस ने देर रात स्पष्ट किया कि हमला जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के बनाए कश्मीर टाइगर्स ग्रुप के तीन आतंकियों ने किया था।

 

जानकारी के अनुसार, श्रीनगर बस हमले (Srinagar terrorist attack) में शहीद होने वाले तीसरे पुलिसकर्मी की पहचान कॉन्सटेबल रमीज अहमद के रूप में हुई है। आतंकी हमले में सहायक उप निरीक्षक गुलाम हसन और शफीक अली भी शहीद हो गए। मंगलवार को पुलिस लाइन्स, रियासी में शफीक अली को श्रद्धांजलि दी गई है।
बता दें, शहर के बाहरी हिस्से में स्थित जेवान में हुए इस हमले को लेकर राजनेताओं ने शोक व्यक्त किया है और आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवादी हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं।

जम्मू कश्मीर सशस्त्र पुलिस की नौवीं बटालियन पर हुआ हमला

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम पंथा चौक क्षेत्र के जेवान में 25 पुलिसकर्मियों को ले जा रही बस पर आतंवादियों ने गोलीबारी की। अधिकारियों ने बताया कि हमले में जम्मू कश्मीर सशस्त्र पुलिस की नौवीं बटालियन के कम से कम 13 पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसके बाद घायल पुलिसकर्मियों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया, जहां सोमवार को इनमें से दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। वहीं, तीसरे पुलिसकर्मी रमीज अहमद ने मंगलवार सुबह दम तोड़ा। जान गंवाने वालों में सशस्त्र पुलिस का एक सहायक उप-निरीक्षक भी शामिल है।