तोपचंद, रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरु हो गई है। प्रश्नकाल में मुख्य विपक्ष पार्टी भाजपा आक्रामक तेवर के साथ सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में है। विपक्ष वायु प्रदूषण में वृद्धि, कवर्धा में हुई धार्मिक हिंसा, गरियाबंद जिले में हरित क्रांति योजना अंतर्गत मिनी राइस मिल एवं कृषि यंत्र की खरीदी में अनियमितता किए जाने सहित कई मुद्दों पर सरकार का ध्यानाकर्षण करेंगे।
वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सदन में वित्तीय वर्ष 2021-22 का दूसरा अनुपूरक बजट पेश करेंगे। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग का वार्षिक लेखा प्रतिवेदन वित्तीय वर्ष 2019-20 पटल में रखा जाएगा। साथ ही खनिज विकास और विनियमन की अधिसूचना पटल में रखेंगे। इस दौरान सरकार हुक्का बार पर रोक के लिए कानून ला सकती है।