विस अपडेट: विपक्ष के हंगामे के बीच कल 11 बजे तक सदन की कार्यवाही स्थगित

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र में आज से ही ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के नाम पर जमकर हंगामा हुआ है। इसके बाद कुछ समय के लिए विस कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा था। इस बीच विपक्ष कुछ सुनने को तैयार ही नहीं था। इसके बाद पहले दस मिनट के लिए कार्यवाही स्थगित की गई फिर शून्यकाल शुरू हुआ तो भी नारेबाजी जारी रहा।

 

विपक्षी दल ने गर्भगृह में जाकर जमकर नारेबाजी भी की। इस दौरान भाजपा विधायकों को निलंबित कर दिया गया। बाहर आकर वे गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष बैठकर अपना विरोध जताते रहे। अब विधानसभा अध्यक्ष ने सदन को बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी है, साथ ही कहा कि “आज के ध्यानाकर्षण कल रखे जायेंगे।“