मां के साथ मिलकर साली ने डंडे से पीट-पीटकर की जीजा की हत्या, जानिए क्या है वजह?

कोरबा। बीते कुछ दिनों से प्रदेश में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। जिसमें शराब मुख्य कारण बना हुआ है। इसी बीच कोरबा जिले से एक हत्या का मामला सामने आया है। जहां  17 साल की साली ने अपनी मां के साथ मिलकर लाठी-डंडे से पीट-पीटकर जीजा को मार डाला। युवक का शव आज सुबह सड़क पर पड़ा मिला। इसके बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को बरामद कर लिया है।

 

इस दौरान पुलिस टीम को पता चला कि, बदमाश अपनी साली पर बुरी नज़र रखता था। साथ ही मृतक देर रात घर में घुसकर अपनी साली से जबरदस्ती कर रहा था। फिलहाल पुलिस ने मां-बेटी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला कोतवाली क्षेत्र का है।

 

जानकारी के मुताबिक, खरमोरा के अटल आवास निवासी अमित सोनी उर्फ किडनी (28) का शव मंगलवार सुबह वहीं सड़क पर पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस पहुंची तो अमित के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। पुलिस ने डॉग स्क्वायड को भी बुलाया। डॉग ‘बाघा’ आसपास घूमा और फिर सीधा अमित की सास के घर में घुस गया। वहां उसकी 17 साल की साली पर कूद पड़ा। इस पर पुलिसकर्मियों ने उससे पूछताछ की तो हत्या का मामला का राज खुल गया। अब पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

 

 

घर में घुसकर जबरदस्ती कर रहा था मृतक युवक
आरोपियों ने बताया कि अमित देर रात भी घर में घुस आया। इसके बाद साली से छेड़खानी करने लगा। उसने विरोध किया तो जबरदस्ती हाथ पकड़ कर खींचने लगा और अपने साथ ले जाने का प्रयास किया। इस पर साली ने अपनी मां कुंती बाई के साथ मिलकर उसकी लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी। वह घर से बाहर भागा तो उसे सड़क पर भी पीटा। इस पर वह वहीं गिर पड़ा तो मां-बेटी घर में जाकर सो गए। सुबह उठे तो उसकी मौत का पता चला।