जशपुर। जिले के तपकरा थाना इलाके में शिक्षिका की बेटी की फोटोन खींच कर परेशान करने वाले आरक्षक को एसपी ने निलंबित कर दिया है। शिक्षिका ने इस मामले में सोमवार को थाने में शिकायत की थी। जिसके बाद एसपी विजय अग्रवाल ने यह कार्रवाई की है।
जानकारी के मुताबिक तपकरा थाना क्षेत्र में महिला शिक्षिका अपने पाने परिवार के साथ रहती है। महिला का कहना है कि जब उसकी बेटी छत पर जाती है, सामने वाले छत से आरक्षक सुभाष साय पैकरा उसकी बेटी का फोटो खींचता है। इस पर आरक्षक को माना करने पर वह पुलिस का रौब दिखाकर कहता है जहां शिकायत करनी हैं कर लो। इसके बाद आरक्षक सुभाष की हिम्मत और बढ़ गयी और वह शिक्षिका की बेटी को फोन भी करने लगा।
वहीं पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने शिकायत को संज्ञान में लेते हुए मंगवार को आरक्षक सुभाष साय पैकरा के निलंबन का आदेश जारी कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका रक्षित केंद्र जशपुर किया गया है।