मुख्यमंत्री बघेल ने दिव्यांग पर्वतारोही चित्रसेन साहू को 12.60 लाख देने की घोषणा

EXCLUSIVE: बिना पैरों के चढ़ डाले दुनिया के तीन सबसे ऊंचे पर्वत, जानिए 'हाफ  ह्यूमन-हाफ रोबो' की कहानी - India's first double leg amputee chitrasen sahu  to climb Three tallest ...

 

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को रायपुर में आयोजित रन फॉर सीजी प्राइड के मंच से दिव्यांग पर्वतारोही चित्रसेन साहू को 12 लाख 60 हजार रूपए प्रदान करने की घोषणा की है। साहू को यह राशि छत्तीसगढ़ सरकार और सीएसआर मद से प्रदान की जाएगी।

 

चित्रसेन साहू ने छत्तीसगढ़ में नई सरकार के आगामी 17 दिसम्बर को 3 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित ‘रन फॉर सीजी प्राइड’ (दौड़ स्वाभिमान और गर्व की) में हिस्सा लिया था। चित्रसेन साहू ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को सहयोग के लिए आभार जताते हुए कहा कि अब माउंट अकोंकागुआ की कठिन चढ़ाई कर छत्तीसगढ़ महतारी का नाम फिर से गौरवान्वित करने का पूरा प्रयास करूंगा।