खेल डेस्क। पिछले कुछ समय से भारतीय क्रिकेट फैन्स में नाराजगी साफ-साफ दिखाई दे रहा है। इसके पीछे असल वजह है विराट कोहली को कप्तानी पद से हटाकर रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपना। बता दें जब से विराट कोहली (को वनडे की कप्तानी से हटाकर रोहित शर्मा को टी20 के बाद वनडे की कप्तानी दी गई तब से ही आए दिन दोनों के बीच मनमुटाव की खबरें आ रही हैं। पहले पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने ट्वीट करते हुए कोहली के लिए कहा था कि ब्रेक लेने में कोई गलत बात नहीं है लेकिन समय का ख्याल रखना चाहिए। वहीं इसके बाद अब खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी इस पूरे विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
दरअसल, अनुराग ठाकुर ने कहा- “खेल से बड़ा कोई नहीं है, खेल ही सर्वोच्च है।“ साथ ही उन्होंने कहा कि किस खेल में किस खिलाड़ी के बीच में क्या चल रहा है, इसकी जानकारी मैं नहीं दे सकता। हालांकि, उचित तो ये रहेगा कि इसकी जानकारी वो खिलाड़ी या फिर एसोसिएशन या संस्थान दे। साउथ अफ्रीका दौरे से पहले इस तरह के विवाद से कहीं ना कहीं पूरी टीम पर इसका असर पड़ रहा है। टेस्ट टीम का ऐलान हो चुका है, इसके लिए BCCI ने रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का उपकप्तान भी रोहित शर्मा को बनाया है। ऐसे में रोहित शर्मा चोटिल हो गए हैं। जबकि कप्तानी का दारोमदार विराट कोहली के कंधों पर है।
बता दें कि रोहित शर्मा चोटिल होने के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। तो कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार विराट कोहली भी परिवार के साथ समय बिताने का हवाला देते हुए वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं। हालांकि, इन सब विवाद के बीच बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बयान देते हुए कहा कि अभी तक विराट कोहली ने किसी भी तरह का ऑफिशियल ब्रेक की मांग नहीं की है।