भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने ट्वीट कर कहा- “अभी काफी दूर तक जाना है”

खेल डेस्क। बीते दिनों सोशल मीडिया पर रविन्द्र जडेजा को लेकर एक पोस्ट ख़ूब वायरल हुआ। जिसमें जडेजा टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले सकते हैं जैसे ख़बरें आग की तरह फैलने लगी थी। जिसके बाद जडेजा फैन्स में मायूसी छा गयी थी। इस बीच भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इस तरह की सभी खबरों का खंडन करते हुए इन्हें महज अफवाह करार दिया है। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर दो पोस्ट शेयर बिना कोई शब्द कहे संन्यास के दावों को खारिज कर दिया है।

 

दरअसल, मंगलवार को एक अखबार के हवाले से दावा किया गया था कि रवींद्र जडेजा आने वाले समय में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। वहीं इसके पीछे का कारण बताया गया कि वह वनडे और टी20 क्रिकेट को ज्यादा समय देना चाहते हैं। इसके साथ ही बुधवार को विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कप्तानी को लेकर उठे विवाद पर सफाई दी। तो दूसरी ओर जडेजा ने भी संन्यास वाली रिपोर्ट्स को भी गलत ठहराया है।

 

बता दें कि, जडेजा ने ट्वीट करते हुए दो तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था कि “नकली दोस्त अफवाहों पर यकीन करते हैं असली दोस्त आप पर यकीन करते हैं।“ इसमें से एक तस्वीर में वह टेस्ट जर्सी पहने हुए हैं जिसका कैप्शन उन्होंने लिखा कि “अभी काफी दूर तक जाना है।“