नेशनल डेस्क। पिछले दिनों कुन्नूर में हेलिकॉप्टर क्रैश में भारत के पहले CDS बिपिन रावत के निधन के बाद अगले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी। इन सब के बीच जानकारी मिली है कि आर्मी चीफ जनरल नरवणे को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (Chief of Defense Staff- CDS) नहीं, बल्कि चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी (COSC) का चेयरमैन बना दिया गया है। जानकारी के अनुसार, उन्होंने ‘चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी’ के अध्यक्ष का पदभार संभाला लिया है।
सूत्रों की माने तो थल सेना, वायुसेना और जल सेना के तीनों सेनाओं के प्रमुखों में से जनरल नरवणे के सबसे वरिष्ठ होने के चलते उन्हें कमेटी के अध्यक्ष का पदभार सौंपा गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र की मोदी सरकार जल्दी ही अगले सीडीएस की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करेगी। इस पद की रेस में सबसे आगे सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे का नाम है।
कहा जा रहा है कि केंद्र की मोदी सरकार यह कदम तब उठा रही है जब कई सेवानिवृत्त सैन्य कमांडरों का कहना है कि जनरल नरवणे को सीडीएस पद पर नियुक्त करना सही कदम होगा। क्योंकि, जनरल नरवणे 5 महीने के अंदर सेना प्रमुख के पद से सेवानिवृत्त होने वाले हैं। इस मामले के जानकारों का कहना है केंद्र सरकार इंडियन आर्मी, नौसेना और वायु सेना के वरिष्ठ कमांडरों की एक समिति बनाएगी। तीनों सेनाओं से अगले दो से तीन दिनों के भीतर मिलने वाली अनुशंसा के आधार पर समिति को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके बाद इसे मंजूरी के लिए केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को भेजा जाएगा।