खेल डेस्क। खेल की दुनिया में अपना इतिहास रचने वाले अगर ख़ुद की मौत की कहानी लिखने लगे तो इससे बड़ा दुःख का कारण कुछ नहीं हो सकता। क्योंकि बीते कुछ माह से भारतीय खिलाड़ी अलग-अलग वजहों से आत्महत्या जैसे कदम उठाने लगे हैं। इस कड़ी में अब झारखंड के धनबाद की निशानेबाज कोनिका लायक (Konika layak) ने भी आत्महत्या कर ली है। जानकारी के अनुसार वह कोलकाता (Kolkata) के एक छात्रावास में रह रही थी।
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार कोनिका ने हॉस्टल में ही फांसी लगाकर आत्महत्या की है। बता दें कि ये किसी निशानेबाज के आत्महत्या करने का पहला मामला नहीं है। दरअसल, कुछ दिन पहले पंजाब की 17 वर्षीय शूटर खुश सीरत कौर ने भी आत्महत्या की थी। जबकि अक्टूबर में ही पंजाब के ही हुनरदीप सिंह सोहल और सितंबर में मोहाली के नमनवीर सिंह बराड़ ने भी खुदखुशी कर अपनी जिंदगी खत्म कर दी थी।
बताया जा रहा है कि कोनिका राज्य स्तर पर चार गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम कर चुकी थीं। इसके साथ ही 10 मीटर की एयर राइफल कैटेगरी में स्टेट चैंपियन भी रह चुकी थीं। वहीं पिछले साल कोनिका ने अभिनेता सोनू सूद से राइफल के लिए मदद मांगी थी। इसके बाद सोनू सूद ने उनकी गुहार सुनते हुए इसी साल उन्हें जर्मन राइफल भिजवाई थी। बता दें कि वह इससे पहले अपने कोच और दोस्तों की राइफल मांगकर प्रैक्टिस किया करती थी।