ब्रिटेन में फिर हुआ कोरोना ब्लास्ट, एक दिन में आए 78 हजार केस

इंटरनेशनल डेस्क। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ (Omicron) ब्रिटेन और अमेरिका में अपना कहर बरपा रहा है। कोविड-19 ने ब्रिटेन में जहां सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए, वहीं अमेरिका में एक दिन में कोविड के केस के मामले दोगुने हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट की माने तो बैंक ऑफ इंग्लैंड ने नीति घोषित करने से पहले एक सर्वेक्षण में बताया है कि ओमिक्रॉन से इस महीने प्राइवेट क्षेत्र की बढ़ोतरी 10 महीने के निचले स्तर पर जा पहुंची है।

 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन में बढ़ते केसों को देखते हुए फ्रांस सरकार यात्रा सीमित करने वाला है। ब्रिटेन में सर्वेक्षण ने नए ऑर्डर और मूल्य दबावों में भी धीमी वृद्धि दिखाई। बता दें, देश में बुधवार को कोरोना के क़रीब 78 हजार 610 नए केस मिले जोकि एक साल सबसे अधिक हैं। इससे पहले इसी साल 8 जनवरी को 68 हजार 53 केस दर्ज किए गए थे। बताया जा रहा है कि अगर लगातार ऐसे ही केसों में बढ़ोतरी होती रही तो एक बार फिर लॉकडाउन के आसार बन सकते हैं।

 

वहीं, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने तेजी से बढ़ रहे नए वैरिएंट के मामलों को देखते हुए सावधानी बरतने और बूस्टर डोज बढ़ाने का आदेश दिया है। उधर, पूरी दुनिया में कोविड से हो रही मौतों में अमेरिका का हिस्सा 15 प्रतिशत है। यहां पर बुधवार को मृतकों की संख्या आठ लाख को पार कर गई है। हालात देख अमेरिकी अस्पतालों में कर्मचारियों के अवकाश निरस्त किए जा रहे हैं। हालांकि, स्वास्थ्य एजेंसी के डॉ. जैकब हार्वर्ड ने कहा कि लॉकडाउन की जरूरत नहीं है। ऐसा कहा जा रहा है कि जल्दी स्थिति बिगड़ती है तो लॉकडाउन के आसार बन सकते हैं।

 

स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी ने कहा कि यूरोप, क्रिसमस और न्‍यू ईयर की तैयारियां कर रहा है, लेकिन ऐसा लगता है कि संक्रमण में इस तेज गति से हो रही वृद्धि आखिर में लोगों को निराश कर देगी। जनवरी 2022 में संक्रमण और इसके केस सर्वाधिक हो सकते हैं। यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि यूरोपीय संघ ओमिक्रॉन से लड़ने के लिए तैयार है। यहां करीब 66 प्रतिशत आबादी पूरी तरह से टीकाकरण करा चुकी है। लेकिन तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों ने चिंता बढ़ा दी है।