बलौदा बाजार जिले में पदभार ग्रहण करते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देश पर की गई ताबड़तोड़ कार्यवाही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अपनी कठोर कार्यवाही एवं अनुशा

बलौदाबाजार/ आलोक मिश्रा

बलौदा बाजार जिले में पदभार ग्रहण करते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देश पर की गई ताबड़तोड़ कार्यवाही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अपनी कठोर कार्यवाही एवं अनुशासन प्रियता के कारण पूरे प्रदेश में जाने जाते हैं

बलौदाबाजार जिले में सट्टा का अवैध जाल फैलाने वाले 13 सटोरियों पर की गई कार्रवाई

अलग-अलग प्रकरणों में 13 सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर सट्टा पट्टी एवं नगदी कुल 45,950₹ किया गया जप्त

सांथ ही प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत सटोरियों को जेल भेजने की जा रही है कार्रवाई

जिले मे एक साथ थाना कसडोल, भाटापारा ग्रामीण, पलारी एवं चौकी लवन क्षेत्र अंतर्गत सटोरियों पर की गई ताबड़तोड़ कार्रवाई

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  दीपक कुमार झा द्वारा पदभार ग्रहण करते ही अपराध समीक्षा बैठक लेकर कहा गया था कि सट्टा एवं जुआ एक खुशहाल परिवार को उजाड़ बना देता है, इस पर पूर्णतया रोक लगाना पुलिस की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके लिए उन्होंने समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को क्षेत्र अंतर्गत जुआ एवं सट्टे का संचालन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके परिपालन में दिनांक 15 एवं 16 दिसंबर को चौकी लवन, थाना कसडोल, पलारी, भाटापारा ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत 13 सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर धारा 4(क) जुआ एक्ट एवं पृथक से प्रतिबंधात्मक।                 धाराओं के तहत कार्यवाही कर जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। उपरोक्त कार्रवाई में आरोपियों से सट्टा पट्टी एवं नगदी रकम 45,950 रुपए जप्त किया गया है।

आरोपियों के नाम

01. भुवनेश्वर पिता नोहर लाल बघेल उम्र 32 साल निवासी ग्राम जुड़ा चौकी लवन।
02. राकेश पिता छेदूराम धृतलहरे उम्र 42 साल निवासी ग्राम तिल्दा चौकी लवन
03. धर्मेंद्र पिता नान्हूराम धींवर उम्र 35 साल निवासी रामसागर पारा कसडोल
04. परदेसी पिता नेतराम साहू उम्र 40 साल निवासी इंदिरा कॉलोनी कसडोल
05. पूरन साहू पिता ढोलू राम साहू निवासी हड़हापारा कसडोल थाना कसडोल
06. पोतराम यादव पिता पति राम यादव निवासी चंडी चौक कसडोल थाना कसडोल
07. महिपत साहू पिता इतवारी साहू निवासी कसडोल थाना कसडोल
08. माखन बघेल पिता लाल दास उम्र 33 साल निवासी ग्राम रोहासी थाना पलारी
09. रमेश पटेल पिता छोटू राम पटेल उम्र 42 साल निवासी मुड़पार थाना पलारी
10. दिलेश्वर भारती पिता धनीराम उम्र 23 साल निवासी ग्राम गातापार थाना पलारी
11. राम कुमार पिता मंगतू राम साहू उम्र 53 साल निवासी ग्राम मुड़पार थाना पलारी
12. संजय साहू पिता विशनाथ साहू निवासी ग्राम तरेंगा थाना भाटापारा ग्रामीण
13. नरसिंह देवांगन पिता सुखराम देवांगन निवासी ग्राम तरेंगा थाना भाटापारा ग्रामीण