जवानों की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी, एसपी ने कहा– सभी जवान सुरक्षित

 

बीजापुर। जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 63 पर जवानों गाड़ी अचानक अपना बैलेंस खोकर सड़क पर पलट गई है। इस गाड़ी में एसटीएफ के जवान सवार थे। हादसे में जवानों को मामूली चोटें आईं है। जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है। घटना की पुष्टि एसपी कमलोचन कश्यप ने की है।

 

एसपी कमलोचन कश्यप ने बताया कि शुक्रवार को एसटीएफ के जवान राशन लेकर बीजापुर से भोपालपटनम जा रहे थे। तभी गाड़ी तकरीबन 11 बजे चिन्नाकोड़ेपाल के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हालांकि इस दुर्घटना में जवानों को मामूली चोटें आई है और सभी जवान सुरक्षित है। जिन जवानों को चोटें आई है, उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। जिस समय में जवानों से भरी हुई गाड़ी पलटी उसके बाद काफी देर तक सड़क पर जाम लगा रहा।