एशियन चैंपियन्स ट्रॉफी में भारतीय हॉकी टीम ने मारी बाजी, बंगलादेश को दी 9-0 से मात

खेल डेस्क। बांग्लादेश की राजधानी में चल रहे एशियन चैंपियन्स ट्रॉफी (Asian Champions Trophy) में भारतीय हॉकी टीम ने मेजबान बांग्लादेश को 9-0 से मात देते हुए अपनी पहली जीत हासिल की है। 14 दिसंबर से शुरु हुए इस टूर्नामेंट में अपने दूसरे मुकाबले में भारत ने बड़ी जीत के साथ आगे बढ़ रही है।

 

दरअसल, भारत ने अपना पहला मुकाबला कोरिया के खिलाफ खेला था जो कि 2-2 से बराबर रहा था। उसके बाद दूसरा मुकाबला बांग्लादेश से हुआ जिसे उसने बड़ी आसानी से जीत लिया। वहीं भारत की तरफ से दिलप्रीत सिंह ने हैट्रिक लगाई जबकि जरमनप्रीत सिंह ने भी दो गोल अपने नाम किए। इसके साथ ही भारतीय टीम ने क्वार्टर में चार गोल किए लेकिन तीसरे और चौथे क्वार्टर में खास तौर पर गोल की बौछार करते हुए आसानी से जीत दर्ज कर ली।

 

टोक्यो ओलंपिक के बाद ये पहला टूर्नामेंट है जिसे भारतीय टीम खेल रही है। बता दें, टूर्नामेंट में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही, कोरिया के खिलाफ पहले ही मुकाबले में 2-2 से ड्रॉ झेलना पड़ा। ऐसे में टीम को जोरदार जीत की तलाश थी जिसे उसने मेजबान टीम को हराकर हासिल किया। दूसरे क्वार्टर में भारत ने कई हमले किए और टीम की बढ़त बड़ती चली गई। फिर 22वें मिनट में टीम को दिलप्रीत सिंह ने कामयाबी दिलाई। इसी के साथ 28वें मुकाबले में भी गोल करके भारत की बढ़त को ललित उपाध्याय ने 3-0 कर दिया। चौथे क्वार्टर में भी मेजबान टीम को कोई दूसरा मौका नहीं मिला। और वो महज भारतीय हमलों को रोकने की कोशिश मे जुटे रहे, जिसमें उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली।