मुख्यमंत्री भूपेश के तीन वर्ष पूर्ण, मंत्रियों, संसदीय सचिव और विधायकगणों ने दी बधाई

chhattisgarh minister portfolios: छत्तीसगढ़: भूपेश बघेल ने मंत्रियों को  उनके विभाग बांटे - chhattisgarh cm bhupesh baghel assigned portfolios keeps  finance | Navbharat Times

 

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार को तीन वर्ष पूर्ण होने पर आज मुख्यमंत्री निवास में मंत्रियों, संसदीय सचिव एवँ विधायकगणों ने मुख्यमंत्री बघेल को पुष्पगुच्छ एवँ शॉल भेंट कर बधाई एवँ शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर, चिंतामणि महाराज, यू.डी. मिंज, विधायक बृहस्पति सिंह, ममता चंद्राकर और के.के. ध्रुव सहित मोती लाल देवांगन और आर.पी. सिंह ने मुख्यमंत्री को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

बता दें 15 साल भाजपा की शासन काल के 11 दिसंबर 2018 को कांग्रेस की सरकार आई। इसके बाद 17 दिसंबर 2018 को भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री पद की शपत ली आज कांग्रेस की सरकार को प्रदेश में तीन साल पूरे हो गए हैं।