बलौदाबाजार/आलोक मिश्रा
जिला युवा उत्सव में कलाकारों ने एक से
बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर मन मोह लिया
युवा उत्सव से समृद्ध हो रही छत्तीसगढ़
की लोक संस्कृति: राकेश वर्मा
संभाग स्तरीय उत्सव के लिए टीमों का चयन
बलौदाबाजार के जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश कुमार वर्मा ने आज यहां नगर भवन परिसर में जिला स्तरीय युवा उत्सव का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि युवा उत्सव के जरिये हमारी छत्तीसगढ़ की संस्कृति समृद्ध हो रही है।
गांव-गांव में छिपे हुए कलाकारों को सार्वजनिक रूप से अपनी प्रतिभा निखारने का अच्छा अवसर प्राप्त हो रहा है। एक दिवसीय इस जिला स्तरीय आयोजन में आज 800 से ज्यादा कलाकारों एवं युवाओं ने अपनी प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। उत्सव में संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए टीम का चयन भी किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर सुनील कुमार जैन, जिला अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर सहित बड़ीं संख्या में जिले भर से आये कलाकार, जनप्रतिनिधि एवं कलाप्रेमी जनता उपस्थित थीं।
जिला स्तरीय युवा उत्सव का कार्यक्रम सवेरे 11 बजे से शुरू होकर रात तक चलता रहा। जिले के सभी छह विकासखण्ड से चयनित होकर पहुंचे कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दी। लगभग 29 विधाओं में प्रतियोगिता नगर भवन के साथ गुरूकुल इंग्लिश मीडियम स्कूल एवं पण्डित चक्रपाणि स्कूल में आयोजित हुई। लगभग 800 से ज्यादा कलाकारों ने उत्साह के साथ एक से बढ़कर एक कार्यक्रम दिए।
बड़ी संख्या में नगरजन उपस्थित होकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। राऊत नाचा, पंथी नृत्य सुआ नृत्य के कलाकारों ने अपनी पारम्परिक वेशभूषा में सज धजकर कोरोना से बचाव, नशेपान से दूर रहने सहित समाज के लिए उपयोगी संदेशों का प्रचार भी किया। जिला अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर ने भी शुभारंभ कार्यक्रम को सम्बोधित किया। उन्होंने युवा महोत्सव आयोजन के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बधाई दी। लोक कलाकारों की प्रतिभा को निखारने के लिए युवा उत्सव के आयोजन की सराहना की।
अतिथियों ने कुछ प्रस्तुतियां देखी और कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने जनसम्पर्क विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।
गौरतलब है कि नगर भवन में लोक नृत्य, लोक गीत, नाटक, एकांकी, शास्त्रीय गायन, बांसुरी वादन,तबला वादन, हारमोनियम, भरतनाट्यम, कत्थक, भौंरा एवं फुगड़ी प्रतियोगिता संपन्न हुई। गुरूकुल स्कूल में तात्कालिक भाषण, फूड फेस्टिवल, पारम्परिक वेशभूषा, चित्रकला, वाद-विवाद, क्विज, निबंध तथा चक्रपाणि स्कूल खेल मैदान में कबड्डी, खोखो एवं गेड़ी नृत्य का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ डॉ.फरिहा आलम सिद्धिकी, अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता, एसडीएम प्रतिष्ठा ममगाई, पार्षद रूपेश ठाकुर, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष गोपी साहू,एल्डरमेन मनोज प्रजापति, समाजसेवी श्याम शुक्ला सहित बड़ी संख्या में कलाकार एवं नागरिक उपस्थित थे। जिला खेल अधिकारी श्रीमती प्रीति बंछोर ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्राचार्य के.एस.तिवारी एवं व्याख्याता गोपाल वर्मा ने किया।