खेल डेस्क। बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने विराट कोहली के साथ चल रहे विवाद को लेकर बयान दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सौरव गांगुली से विराट कोहली को वनडे कप्तानी से हटाए जाने को लेकर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए गांगुली ने कहा, “इस मामले को आगे नहीं बढ़ाते हैं और मुझे इस बारे में कुछ नहीं कहना।“
गांगुली से पूछा गया कि, क्या अफ्रीका दौरे के बाद आप कोहली के ऊपर आप किसी भी तरह की कोई कार्रवाई करना चाहेंगे? तो इसी पर गांगुली ने कहा, “मुझे कुछ नहीं कहना है, यह बीसीसीआई का मामला है और उन्हें ही इससे निपटना है।“
गांगुली-कोहली विवाद
बता दें कि, विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाने के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एएनआई (ANI) से खास बातचीत के दौरान बताया कि, विराट से वनडे कप्तानी के बारे में गांगुली की उनसे बात हुई थी। गांगुली का कहना है- “विराट ने खुद उनसे कहा की वह टी-20 की कप्तानी नहीं छोड़ना चाहते लेकिन वह नही माने लेकिन उन्होंने ज्यादा वर्कलोड के चलते यह फैसला खुद ले लिया। फिर टी-20 के बाद उन्होंने बीसीसीआई और चयनकर्ताओं से मिलकर वनडे की कप्तानी से हटाने का फैसला भी किया।“
खुद की थी विराट से इस बारे में बात
गांगुली ने बताया की उन्होंने विराट की कप्तानी को लेकर खुद उनसे बात की और खुद मुख्य चयनकर्ता ने भी उनसे इस बारे में बातें की। हालांकि विराट ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन सभी बातों को नजरअंदाज करते हुए कहा कि उनसे कभी भी टी-20 की कप्तानी छोड़ने के लिए नहीं कहा गया।