महाराष्ट्र। राज्य के बीड़ जिले के माजलगांव से एक अजीबोगरीब ख़बर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गांव में बंदरों के एक समूह ने बदला लेते हुए करीब 250 कुत्ते को पिल्लों को मार डाला है। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि बंदरों की बदले की यह कार्रवाई पिछले करीब डेढ़ माह से जारी है। क्षेत्र के रहवासियों में बंदरों की इस बदले की कार्रवाई को देखकर भय का माहौल बन गया हैं।
जानकारी के मुताबिक बीते माह, यहां कुत्तों ने बंदर के एक छोटे बच्चे को मार दिया था। इसके बाद से बंदरों ने बदला लेने के लिए कुत्तों के बच्चों को मारना शुरू कर दिया। बंदर कुत्तों के बच्चों को उठाकर किसी पेड़ या ऊंची इमारत में चढ़ जाते हैं और फिर वहां से उसे फेंक देते हैं। वे तब तक ऐसा करते हैं जब तक वो मर नहीं जाता है। पिछले एक महीने में बंदरों ने करीब 250 कुत्तों को ऊंचाई से फेंककर मार डाला है।