बाबूजी फाउंडेशन भाटापारा ने दिव्यांगों जरूरतमंदों की सेवा की हरिद्वार में,,

भाटापारा /अमृत साहू

भाटापारा:- बाबूजी फाउंडेशन भाटापारा ने दिव्यांगों जरूरतमंदों की सेवा की हरिद्वार में,,,,,हरिद्वार देवनगरी माँ गंगा की गोद मे उनके स्नेह सभी को कृतार्थ करती है। भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक हरिद्वार।
ऐसा लगता है जैसे मां गंगा की कलकल करती लहरें धाराएं कुछ कह रही हो। हमे प्रेरित कर रही थी। सभी मानव,जीव, जन्तु को
जीवन प्रदान करने वाली जल के रूप में, तो उसी प्रसंग में सेवा भाव से हरिद्वार के हरी की पौड़ी घाट पर बाबूजी फाउंडेशन ने दिव्यांगों, बुजुर्गों, बच्चों, जरूरतमंदों को करीब 60 लोगो मे भोजन, कम्बल व दूध के पैकेट वितरण किये।

फाउंडेशन के संचालक महोदय बाबू तोरण दास साहू ने कबीर साहेब की वाणी को उठाते हुए कहा
दान किए धन ना घटे।
नदी घटे ना नीर।।
अपनन आंखन देख लो।
कह गए दास कबीर।।

,जहां दया है वही धर्म है।,
,सेवा सद्भावना, ही हमारा मूल है।