ओमिक्रॉन बना सिर दर्द, संक्रमित मरीजों का अकड़ा 150 के पार पंहुचा

नेशनल डेस्क। देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) लगातार बढ़ने लगा है। रविवार को भारत में ओमिक्रॉन के कुल मामले 150 को पार कर गए, जिसमें सबसे ज्यादा चिंताजनक स्थिति महाराष्ट्र में बनी हुई है। यहां ओमिक्रॉन के 6 नए मामले सामने आने के बाद अब संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 54 हो गयी है। जिसके बाद देश में ओमिक्रॉन मरीजों का अकड़ा 151 हो चुका है।

 

बता दें कि केंद्र और राज्य के अधिकारियों के अनुसार, अब तक 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों- महाराष्ट्र (54), दिल्ली (22), राजस्थान (17), कर्नाटक (14), तेलंगाना (20), केरल (11), गुजरात (9) आंध्र प्रदेश (1), चंडीगढ़ (1), तमिलनाडु (1) और पश्चिम बंगाल (1) में मरीजों की पुष्टि हुई है। महाराष्ट्र में स्वास्थ्य विभाग ( Health Department) ने कहा कि रविवार को छह लोग कोरोना वायरस के नए रूप ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए जिससे राज्य में इस रूप से संक्रमित लोगों की संख्या 54 हो गई।

 

इनमें से दो मरीजों ने तंजानिया की यात्रा की थी। वहीं, दो इंग्लैंड से लौटे हैं जबकि एक ने पश्चिम एशिया की यात्रा की है। इन सभी का पूर्ण टीकाकरण किया जा चुका है। विभाग ने एक बयान में कहा कि एक अन्य मरीज पुणे के जुन्नार का पांच साल का बच्चा है, जो जुन्नार के दुबई यात्रियों (Dubai Travelers) के संपर्क में आया था।

 

अधिकारियों ने बताया ओमिक्रॉन के छह नए मामले सामने आए जिनमें से चार में संक्रमण की पुष्टि मुंबई हवाईअड्डे पर जांच के दौरान हुई। इन चार मरीजों में से एक व्यक्ति मुंबई का है। दो कर्नाटक के हैं और एक औरंगाबाद का है।” राज्य में सामने आए कुल 54 मामलों में से 22 मामलों की पुष्टि मुंबई में हुई।