मैनपुर। उदंती सीतानदी टाइगर रिवर्ज के वन परिक्षेत्र कुल्हाड़ीघाट अंतर्गत ग्राम अमलोर मे आज जंगल जलाऊ लकड़ी एकत्र करने गये ग्रामीण पर जंगली भालू ने अचानक हमला कर दिया। हमले से घायल ग्रामीण ने भालू के साथ संघर्ष कर अपना जान बचाकर गांव पहुंचा और ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी तथा उन्हे मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां प्रारंभिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, वन परिक्षेत्र कुल्हाड़ीघाट के अमलोर जो मैनपुर से 30 किमी दुर है। और पहाड़ी के ऊपर बसा यहां के ग्रामीण बालाराम कमार पिता रामसिंग कमार उम्र 40 वर्ष आज सोमवार सुबह 8 बजे गांव से लगभग 02 किमी दुर बिरबिरी जंगल में जलाऊ लकड़ी एकत्र कर रहा था। इस बीच अचानक भालू ने ग्रामीण पर पीछे से हमला कर दिया। भालू के हमले से ग्रामीण के पीठ, जांघ मे गंभीर चोट आई है। वहीं बालाराम ने बताया कि भालू के हमला करते ही उन्होने भी भालू के साथ संघर्ष किया। वन परिक्षेत्र अधिकारी कुल्हाड़ीघाट अमरसिंग ठाकुर ने बताया “भालू के हमले से घायल बालाराम कमार को प्रारंभिक रूप से विभाग के तरफ से एक हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी गई है।”