एश्वर्या राय बच्चन से ईडी ने की छ: घंटे तक पूछताछ, अमिताभ बच्चन का भी नाम आया सामने

नेशनल डेस्क। बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन से ‘पनामा पेपर्स’ मामले में कल ED ने पूछताछ की। दिल्ली स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने करीब 6 घंटे से ज्यादा समय तक अभिनेत्री से पूछताछ की। इसके बाद ऐश्वर्या राय बच्चन ईडी के दिल्ली के लोकनायक भवन से बाहर निकली, जहां काफी भीड़ थी। कथित विदेशी मुद्रा उल्लंघन मामले में पूछताछ हुई है।

 

बता दें कि दिल्ली स्थित प्रवर्तन निदेशालय ने ‘पनामा पेपर्स’ मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन से पूछताछ की। ऐश्वर्या दोपहर बाद दिल्ली के ईडी ऑफिस पहुंचीं। ईडी ने विदेशी मुद्रा नियमों के उल्लंघन के आरोप में नोटिस जारी किया था। करीब 6 घंटे तक ऐश्वर्या राय के सवालों के जवाब देने के बाद ईडी की जांच खत्म हो गई है। पनामा पेपर्स लीक मामले में अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय सहित कई भारतीय हस्तियों का नाम था और इन सभी लोगों पर टैक्स धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया था।

 

जानकारी के लिए बता दें कि ऐश्वर्या राय से वर्जिन आइलैंड्स स्थित एमिक प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिकाना हक को लेकर सवाल पूछताछ हुई है। इसके साथ ही कंपनी के 2005 से 2008 तक के सालाना टर्नओवर और बैंक खाते से जुड़ी जानकारी भी ली गई। पनामा पेपर्स लीक मामले में ईडी के अधिकारियों के पास इस कंपनी से जुड़े तमाम दस्तावेज हैं, ऐश्वर्या राय का भी कंपनी के बैंक स्टेटमेंट से सामना हुआ था। जिसके बाद उनके परिवार का नाम भी शेयर हॉल्डर की लिस्ट में था। बीते महीने अमिताभ बच्चन से भी इस मामले में पूछताछ हुई थी।