गिधौरी/ मदनलाल
गिधौरी क्षेत्र मे कडाके की ठंड से जन जीवन अस्त व्यस्त।
अलाव जलाकर लिया जा रहा सहारा।।
गिधौरी/टुण्डरा । अंचल के गांवो मे मौसम के मिजाज के चलते क्षेत्र मे लगातार कडाके की ठंड से लोगों का जनजीवन मे यस्त व्यस्त हो गया.है गिधौरी ,टुण्डरा ,शिवरीनारायण ,घटमडवा ,खपरीडीह ,कुम्हारी ,नरधा,सहित अंचल मे कडाके की ठंड की लहर चल रहा है। और लोगो को घर से निकलना मुश्किल हो गया है।
सुबह और शाम को आग का अलावा जलाकर सहारा लिया जा रहा है।तथा गर्म कपडे जैसे साल ,स्वेटर आदि भी इस ठंड से काम नही कर रहा है और तेज हवाएं दिन भर चल रहे थे । गिधौरी क्षेत्र के इलाके मे नदी, नाला, किनारे बसे गांवो मे शीतलहर ज्यादातर ठंड का प्रभाव पडने ने लगा है जैसे गिधौरी , टुण्डरा , नरधा ,घटमडवा ,पुलेनी ,पहंदा खपरीडीह ,परसापाली ,सेमरा शिवरीनारायण ,आदि मे ठंड का खासा प्रभाव दिखाई दे रहा है।
लोग आग जलाकर जगह जगह पर अलाव का सहारा लिया जा रहा है गिधौरी क्षेत्र मे अचानक ठंड बढने लगा है।और ग्राम नरधा मे भी ज्यादा ठंड पडा जिससे सीट बर्फ जमने लगा । लोग ठंड से बचने कई तरह के इंतजाम कर रहे वनांचल क्षेत्र अर्जुनी महराजी पहाडी क्षेत्र के ईलाको के गांवो मे कडाके की ठंड पड रही है ।