सावधान : भारत में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 200 पार पहुंची, इन-इन राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस

नेशनल डेस्क। देश में नए वैरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ अब तेजी से फैलने लगा है। इस बीच केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित 200 मरीज मिल चुके हैं। सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र और दिल्ली में हैं। इन दोनों राज्यों में 54-54 मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश के 12 राज्यों में अब तक ओमिक्रॉन पहुंच चुका है।

 

बता दें कि बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के नए मामलों में थोड़ी गिरावट आई है। बीते दिन देश में कोरोना के 5,326 नए केस आए और 453 मरीजों की मौत हुई। कोरोना के नए मामले रविवार की तुलना में 18.8% कम हैं। सबसे ज्यादा 2,230 केस और सबसे ज्यादा 419 मौतें केरल में हुई हैं। एक्टिव केस की संख्या में भी कमी आई है। फिलहाल देश में इलाज करा रहे कोरोना मरीजों की संख्या 79,097 है।

यहाँ देखें रिपोर्ट:-