नेशनल डेस्क, तोपचंद। कवि कुमार विशवास की निजी यूट्यूब चैनल आईडी हैक हो गई है। इसके लिए कुमार विशवास ने यूट्यूब कार्यालय में इस इसकी शिकायत की है। उन्होंने यूट्यूब कंम्पनी को अपनी हैक हुई चैनल को यथावत ठीक करने की अपील की है। कवि कुमार विशवास ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर के माध्यम से दी है।
कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट कर लिखा है कि प्रिय @YouTubeIndia , किसी कनाडाई हैकर ने मेरा निजी चैनल हैक कर लिया है। कृपया इसे यथाशीघ्र यथावत करें।इस सम्बन्ध में आपके कार्यालय को वांछित निवेदन मेल कर दिया है। लिंक नीचे है।