मनोरंजन डेस्क। 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्डरिंग मामले में गिरफ्तार ठग सुकेश चंद्रशेखर ने प्रवर्तन निदेशालय को दिए बयान में बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) और जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) नाम लेते हुए केंद्रीय जांच एजेंसी को बताया था कि उसने एक्सटॉरशन मनी के रुपयों को उसने एक्ट्रेसेस को गिफ्ट देने में इस्तेमाल किया। इससे पहले भी मनी लॉन्डरिंग केस में ईडी (ED) ने जैकलीन और नोरा से कई बार पूछताछ कर चुकी है।
वहीं जानकारी मिली है कि ईडी के नोरा फतेही को समन के बाद, एक्ट्रेस टीम की ओर से एक स्टेटमेंट जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि नोरा इस मनी लॉन्डरिंग मामले में ठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ ईडी की गवाह बनेंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, “नोरा फतेही इस मामलें में विक्टिम हैं और एक गवाह होने के नाते, वह जांच में अधिकारियों का सहयोग और मदद कर रही हैं। हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि वह किसी भी मनी लॉन्ड्रिंग एक्टिविटी का हिस्सा नहीं रही है, वह आरोपी को न तो जानती हैं और न ही उनका आरोपी के साथ कोई व्यक्तिगत संबंध है और ईडी ने उन्हें जांच में स्ट्रिक्ट सहयोग करने के लिए बुलाया है।” इस केस की लेटेस्ट अपडेट्स के मुताबिक नोरा इस मनी लॉन्डरिंग मामलें में प्रॉसिक्यूशन पक्ष की गवाह बनेंगी।