कोसमंदा मे आयोजित बाबा गुरुघासीदास जी की जयंती समारोह मे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष  गौरीशंकर अग्रवाल शामिल हुए।

बलौदाबाजार /आलोक मिश्रा

बलौदाबाजार जिले के पलारी ब्लॉक के कोसमंदा मे आयोजित बाबा गुरुघासीदास जी की जयंती समारोह मे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष  गौरीशंकर अग्रवाल शामिल हुए।

उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाबा के बताए हुए सत्यमार्ग पर चलने की अपील की सर्वप्रथम  अग्रवाल ने पवित्र जैतखम्भ का विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर ध्वज चढ़ाया ।

आज के इस कार्यक्रम मे जिला भाजपा अध्यक्ष  सनम जांगड़े, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती भुनेश्वरी तिलक वर्मा मान. सुश्री खुशबू बंजारे,  नंदकुमार वर्मा, मण्डल अध्यक्ष,  नरोत्तंम् बघेल, भाजपा के वरिष्ठ नेता  कृष्णा अवस्थी,  ।

खोजराम कौसले,  महेश जंगड़े जिला महामंत्री, श्री हरीश गेंद्रे पार्षद  दीपक साहू जनपद सदस्य,  चरण दास तेहार्वंश,  जितेंद्र बंजारे सतनामी समाज अध्यक्ष, सरपंच श्रीमती सतवंतीनं गायकवाड, सरपंच प्रतिनिधि  बिसोवहा गायकवाड सहित अनेक नेतागढ़ समाज के नागरिकगंण महिलाएं उपस्थित थे l