संसदीय सचिव पर पत्थराव निंदयीन…सुशील बंजारे

संसदीय सचिव पर पत्थराव निंदयीन…सुशील बंजारे

बलौदाबाजार : – सांकृतिक कार्यक्रम में बुधवार को ग्राम सुंन्दरावन पहुंचे विधायक व संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन सुश्री शकुंतला साहू के ऊपर पीछे से कोई पत्थर से हमला कर दिया जो की बहुत ही निंदनीय व शर्म की बात है। निर्वाचित जनप्रतिनिधि के ऊपर ऐसे हमला करना बहुत ही अनुचित कृत्य है।हमारे शांतिप्रिय कसडोल विधान सभा में ऐसे घटना घाटी होना बहुत ही बड़ी दुख की बात है। ऐसे कृत्य को जोगी कांग्रेस कड़ी शब्दों में निंदा करती है।
वहीं आगे सुशील बंजारे प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत जोगी युवा मोर्चा ने कहा कि हमारे कसडोल विधानसभा व जिले में लगातार अपराधिक घटनाएं तेजी से बढ़ रहे हैं। आप सोच सकते हैं कि छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व विधायक सत्ता पक्ष के ऊपर रात्रि कालीन में हमला होना एक प्रशासनिक सुरक्षा चुक की ओर इशारा करती हैं और अपराधिक घटनाएं कितनी तेजी से बढ़ रही है ये आप खुद समझ सकते हैं। ऐसे कृत्य करने वाले व्यक्ति जो चाहे किसी भी समाज या पार्टी के हो उसे तत्काल गिरफ्तार कर उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हैं।