बलौदाबाजार /आलोक मिश्रा
लवन पुलिस चौकी द्वारा आज फिर 02 सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
सटोरियों से सट्टा पट्टी एवं नगदी रकम कुल 1780₹ किया गया जप्त
लवन क्षेत्र अंतर्गत सट्टे का संचालन करने वाले लोगों पर पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन में आज दिनांक 24.12.2021 को चौकी प्रभारी लवन उपनिरीक्षक बी.के.सोम के नेतृत्व में चौकी लवन पुलिस द्वारा लवन क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में सट्टा-पट्टी लिखने वाले 02 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों सटोरियों के विरुद्ध धारा 4(क) जुआ एक्ट एवं पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही कर जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। उपरोक्त कार्रवाई में आरोपियों से सट्टा पट्टी एवं नगदी रकम 1780 रुपए जप्त किया गया है।
आरोपियों के नाम
01. सोनू कोसले पिता हीरालाल उम्र 34 साल निवासी ग्राम कोहरौद चौकी लवन।
02. रामस्नेही वर्मा पिता रामकुमार वर्मा उम्र 30 साल निवासी ग्राम कोलिहा चौकी लवन
