अनाचार करने वाले आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा गया

गिधौरी। मदनलाल खाण्डेकर

अनाचार करने वाले आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा गया

गिधौरी/टुण्डरा ।थाना गिधौरी के अपराध क्र. 187/21 धारा 376, 506 भादवि के प्रार्थिया दिनांक 24/12/21 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी है कि बीते दिनांक 20/08/21 को इसके गांव का विजय बारले पिता भुनेश्वर बारले साकिन नगर पंचायत टुंडरा ने इसके साथ जबरजस्ती शरीरिक संबंध बनाकर जान से मारने की धमकी दिया है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्घ कर घटना के संबंध में तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी देने पर दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी गिधौरी टुण्डरा निरीक्षक अरुण साहु द्वारा तत्काल थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपी के सकुनत पर घेराबंदी कर आरोपी विजय बारले पिता भुनेश्वर बारले उम्र 35 साल साकिन नगर पंचायत टुण्डरा थाना गिधौरी जिला बलौदा बाजार-भाटापारा (छ. ग.) को गिरफ्तार कर बिलाईगढ़ भेजा गया जहां माननीय न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिशियल रिमांड पर उप जेल बलौदाबाजार भेजा गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही निरीक्षक अरुण साहू थाना प्रभारी गिधौरी, स. उ.नि. आर. डी. साहू, प्रआर. 252 मुकेश दीवान, आर. अनवर, टिकेश्वर साहू, संतोष टंडन व महिला आर. सरस्वती नेटी एवं अन्य स्टाफ का योगदान रहा।