टर्बिनेटर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, भारत के लिए 23 साल में लिए 711 विकेट

 

Still don't accept that he is the better bowler': Harbhajan Singh slams  India's choice of spinners after T20 WC exit | Cricket - Hindustan Times

करियर के दौरान 103 टेस्ट में 417 विकेट, 236 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 269 विकेट और 28 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 25 विकेट निकाले हैं.

 

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है। क्रिकेट जगत में टर्बिनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह की इस एलान के बाद उनके फैन काफी भावुक है | दिग्गज ऑफ स्पिनर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए क्रिकेट को अलविदा कहने का एलान किया. इसके साथ ही भज्जी का 23 साल का इंटरनेशनल करियर समाप्त हो गया. दोपहर को 2.33 मिनट पर हरभजन सिंह ने इस बात को ट्वीट किया तो क्रिकेट जगत से जुड़े लोगों ने उन्हें भारत के लिए 23 साल में लिए 711 विकेट के लिए धन्यवाद भी किया|

 

 

टर्बिनेटर ने अपने ट्वीट में कही ये बात
41 साल के हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “सभी अच्छी चीजें खत्म हो ही जाती हैं और आज मैं उस खेल को अलविदा कहता हूं, जिसने मुझको सबकुछ दिया. मैं उन सभी को शुक्रिया कहता हूं, जिन्होंने 23 साल के मेरे करियर को शानदार बनाया. आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया.”

 

1998 में किया था डेब्यू

भज्जी के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 1998 में भारत के लिए अपना डेब्यू किया था. उन्होंने इंडिया के लिए 103 टेस्ट, 236 वनडे और 28 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. टेस्ट में उनके नाम 417 विकेटस, वनडे में 269 विकेट और टी20 इंटरनेशनल में 25 विकेट हैं. पंजाब के हरभजन ने अपने शानदार करियर के दौरान 103 टेस्ट में 417 विकेट, 236 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 269 विकेट और 28 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 25 विकेट निकाले हैं. हरभजन सिंह ने मार्च 2016 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था. इस टी20 मैच में भज्जी ने चार ओवर में एक मेडन के साथ सिर्फ 11 रन देकर एक विकेट लिया था. वहीं उन्होंने आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच अक्टूबर 2015 में और आखिरी टेस्ट अगस्त 2015 में खेला था.

 

हरभजन सिंह के करियर पर एक नजर :

अंतरराष्ट्रीय करियर

कुल टेस्ट: 103, विकेट: 417
कुल वनडे: 236, विकेट: 269
कुल टी-20: 28, विकेट: 25

हरभजन सिंह का पहला और आखिरी मैच

पहला टेस्ट: बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1998
आखिरी टेस्ट: बनाम श्रीलंका, 2015

पहला वनडे: बनाम न्यूजीलैंड, 1998
आखिरी वनडे: बनाम साउथ अफ्रीका, 2015

पहला टी-20: बनाम साउथ अफ्रीका, 2006
आखिरी टी-20: बनाम यूएई, 2016

आईपीएल करियर
कुल मैच: 163, विकेट: 150