गरियाबंद। जिले के पांडुका थाना इलाके के नहर बीच स्थित कुएं में नग्न अवस्था में एक व्यक्ति की लाश मिली है| घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजाI व्यक्ति की मौत कैसी हुई यह जांच का विषय है, फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही हैI
पांडुका थाना प्रभारी बसंत बघेल ने बताया कि ग्राम पांडुका के नवोदय विद्यालय और नहर के बीच स्थित कुए में एक व्यक्ति की नग्न अवास्ठा में लाश बरामद की गई हैI मृतक दुर्ग के समीप पाटन का निवासी था जो 21 दिसम्बर को अपने बहनोई के घर पांडुका आया हुआ थाI मृतक पाटन से पांडूका आना जाना किया करता था, और इस समय भी उसके बहनोई के घर मृतक को वापस पाटन लौट जाने का अंदेशा लगाए थे। लेकिन शुक्रवार शाम चार बजे उसे पांडुका के ही कुए मृत पाया गया। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करावाया जा चुका है। वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण की जानकारी सामने आएगी।