छत्तीसगढ़ की राजधानी में धर्म संसद का आयोजन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी होंगे शामिल

Dharma Sansad resolution says 'Save Sabarimala equivalent to Ayodhya  Movement' - Oneindia News

 

रायपुर। राजधानी के रावणभाटा मैदान में शनिवार से दो दिवसीय धर्म संसद का आयोजन होने जा रहा है। धर्म सांसद में शामिल होने देश भर से साधू-संत जुटेंगे। रायपुर में पहली बार हो रहे इस आयोजन में सनातन धर्म की रक्षा के लिए चर्चाएं की जाएगी। इसके बाद कलश यात्रा भी निकाली जाएगी। इस आयोजन में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कैबिनेट मंत्री भी शामिल होंगे

 

धर्मसंसद 2021 छत्तीसगढ़ में आयोजन के मुख्य संरक्षक दूधाधारी मठ के महंत राम सुंदर दास ने बताया कि धर्म संसद 2021 करवाने का उद्देश्य अलग-अलग संगठनों में बिखरे हुए हिंदुओं को एक मंच में लाना है। सनातन धर्म की रक्षा के लिए हिंदुओं को जागरूक करना है। धर्म संसद के कार्यक्रम में सभी संत महात्माओं को एकमंच पर एकत्रित कर संत महात्माओं द्वारा हिंदू समाज के लोगों को अपने समाज, अपने सनातन धर्म के प्रति कार्य करने के लिए मार्गदर्शन दिया जाएगा।

 

महंत रामसुंदर दास ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए संत महात्मा लगातार प्रयास करते हैं। आने वाले दिनों में सनातन धर्म पर पड़ने वाले खतरे को देखते हुए धर्म संसद में चर्चा की जाएगी। पड़ोसी देशों में बसे सनातनियों पर लगातार आक्रमण से पड़ने वाले प्रभावों पर धर्म संसद में चर्चा की जाएगी।